#HaryanaPolice #SubInspector #NancySaini
Martyrs Daughter Nancy Saini ने बिना खर्ची व पर्ची के योग्यता के आधार पर Haryana Police में Sub Inspector, की Job हासिल की है। Nancy Saini के Father Mangram की 2002 में Rajpuri में ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई थी। उन्होंpने पिता की मौत के बाद परिवार में आई परेशानियों का सामना किया, लेकिन मजबूत हौसले के बल पर Haryana Police में Sub Inspector बनी हैं।